|
Description:
|
|
जिस तरह केंद्र सरकार ने अप्रैल में कोरोना महामारी पर नजर बनाए रखने के लिए और आम लोगों के लिए एक आरोग्य सेतू app मोबाइल एप्लीकेशन की शुरूआत की थी, ठीक उसी अप्रैल में सरकार ने Cowin20 नाम का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म भी तैयार किया था.
वैसे तो इस पलटफोर्म को लेकर सरकार का उद्देश्य उस वक़्त मात्र कोरोना महामारी के कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोकना था, लेकिन अब जिस तरह वैक्सीन को आम लोगों तक पहुंचाने की तैयारी हो रही है, उसके लिए Cowin20 की जरूरत अब नजदीक आन पड़ी है.
---
Send in a voice message: https://anchor.fm/samacharlive/message
Support this podcast: https://anchor.fm/samacharlive/support |