|
Description:
|
|
साल 1968 में एक फिल्म रिलीज हुई थी. नाम था 2001: A Space Odyssey. फिल्म में इंसान का Evolution यानि विकास दिखाया गया था. और ये संभव होता है एक खंबेनुमा आकृति (मोनोलिथ) की मदद से. ये जो खंबेनुमा आकृति है इसको हाल ही में आई सुपरहिट वेब सीरीज ‘मार्वल- एजेंट्स ऑफ शील्ड’ में भी देखा गया था. यही नहीं दर्जनों फिल्मों और उपन्यासों में इस तरह के मोनोलिथ का जिक्र मिलता है. पिछले दो महीनों से दुनिया (World) के कई इलाकों में रहस्यमयी मोनोलिथ (Mysterious Monolith) ने लोगों में कौतूहल पैदा कर रखा है. ये रहस्यमयी मोनोलिथ किसी भी जगह पर अचानक दिखाई देने लगते हैं और कुछ दिन बाद उसी रहस्यमयी अंदाज में गायब भी हो जाते हैं. अमेरिका, यूरोप के अलावा ये दुनिया में कई जगह दिख चुके हैं. अब भारत (India) में भी पहली बार इस तरह का मोनोलिथ दिखाई दिया है. गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahamedabad) के बगीचे में यह लोगों में खासा कौतूहल जगा रहा है. |