|
Description:
|
|
नागरिकता संशोधन क़ानून यानी सीएए पर अब भारत के बाहर भी सवाल उठ रहे हैं. यूरोपियन पार्लियामेंट में सीएए के ख़िलाफ़ छह प्रस्ताव पेश किए गए हैं. यूरोपीय संसद में कुल 751 सदस्य हैं जिनमें से 626 सदस्य इन प्रस्तावों के पक्ष में हैं. तीन दिन बाद इन प्रस्तावों पर वोटिंग भी होनी है. इन प्रस्तावों में कहा गया है कि सीएए से बड़ी संख्या में लोग स्टेटलेस यानी देशविहीन हो जाएंगे. कुलदीप मिश्र ने बात की इंडिया टुडे की विदेश मामलों की संपादक गीता मोहन से और पूछा कि क्या इससे भारत को चिंतित होनी चाहिए? |