|
एनएल चर्चा में इस हफ्ते साल 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की 50वीं सालगिरह और महाराष्ट्र राजनीति में चुनावी धांधली को लेकर उठते सवालों पर विस्तार से बात हुई.
इसके अलावा ईरान-इजराइल युद्धविराम, अमेरिका की ईरान के परमाणु कार्यक्रम को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा पाने की स्वीकारोक्वित, अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बने शुभांशु शुक्ला, भारत सरकार ने इजराइल से भी भारतीय नागरिकों को निकालना शुरू किया, यूपी के इटावा में दो पिछड़ी जाति के कथावाचकों को मारा और सर मुंडवाया, अमेरिका ने भारत यात्रा करने वाले नागरिकों को सुरक्षा को लेकर जारी की चेतावनी और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव के काफिले की गाड़ियां इंदौर में तेल भरवाते ही हुईं बंद जैसे मुद्दे भी हफ्ते भर सुर्ख़ियों में रहे.इस हफ्ते चर्चा में बतौर मेहमान इंडियन एक्सप्रेस के वरिष्ठ सह संपादक संतोष सिंह, और वरिष्ठ पत्रकार हृदयेश जोशी शामिल हुए. न्यूज़लॉन्ड्री टीम से सीनियर रिपोर्टर सुमेधा मित्तल, स्तंभकार आनंद वर्धन और सह संपादक शार्दूल कात्यायन ने चर्चा में हिस्सा लिया. वहीं, चर्चा का संचालन न्यूजलॉन्ड्री के प्रबंध संपादक अतुल चौरसिया ने किया. चर्चा की शुरुआत करते हुए अतुल कहते हैं, “देवेंद्र फडणवीस की विधानसभा सीट जहां वे चुनाव जीते वहां पर आठ प्रतिशत से ज़्यादा नए मतदाता जुड़े, इस पर चुनाव आयोग ने सफाई दी है वह बहुत लचर सफाई है, किसी भी सीट पर अगर चार प्रतिशत से ज़्यादा वोटर बढ़े हैं तो वहां फिजिकल वेरिफिकेशन करना ज़रूरी है जो कि नहीं किया गयइस मुद्दे पर सुमेधा कहती हैं, “चुनाव आयोग यह बोलता है कि चार प्रतिशत से ज़्यादा वोटर बढ़ना और दो प्रतिशत से ज़्यादा वोटर कम होना जांच के दायरे में आता है, और किसी भी नए वोटर को जोड़ने की एक यथाचित प्रक्रिया है. 370 जो बूथ हैं उसमें 70 प्रतिशत से ज़्यादा बूथ पर चार प्रतिशत से ज़्यादा नए वोटर जुड़े हैं. बूथ एक छोटा सा एरिया होता है और उसमें इतने नए लोगों का जुड़ना सवाल खड़े करसुनिए पूरी चर्चा -
नोट: चर्चा में अपने पत्र भेजने के लयहां क्लिक करें.
पत्रकारों की राय-क्या देखा, पढ़ा और सुना जाएसंतोष सिंह किताब - जयप्रकाश नारायण: सेलेक्टेड वर्क्स किताब - द ड्रीम ऑफ़ रेवोल्यूशन किताब - हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड किताब - जेपी टू बीजेपी किताब - द जननायक कर्पूरी ठाकुर
हृदयेश जोशी वीडियो - इस इमरजेंसी पर बात क्यों नहीं? लेख - इमरजेंसी के 50 साल सुमेधा मित्तल की रिपोर्ट - 6 महीने में फडणवीस की सीट पर 29,219 मतदाता जुड़े, चुनावी कर्मचारियों का चूक का दावा
आनंद वर्धन किताब - इन द नेम ऑफ़ डेमोक्रेस किताब - इंडिया : अ वुंडेड सिविलाइज़ेशन शार्दूल कात्यायन फिल्म - देयर विल बी ब्लड गाना - शिपिंग अप टू बोस्टन गेम - क्लेयर ओब्स्क्योर
अतुल चौरसिया कविता - इमरजेंसी किताब - द इमरजेंसी
चर्चा में पिछले सप्ताह देखने, पढ़ने और सुनने के लिए किसने क्या सुझाव दिए, उसके लिए यहां क्लिक करें.
ट्रांसक्रिप्शन: तस्नीम फातिमा प्रोडक्शन : तीस्ता रॉय चौधरी संपादन: हसन बिलाल ि
Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information. |