|
Description:
|
|
दुनिया के सबसे ताक़तवर व्यक्ति, अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप, अपने पहले आधिकारिक दौरे पर भारत आ रहे हैं. ट्रंप 24 फ़रवरी को गुजरात के अहमदाबाद में होंगे. नरेंद्र मोदी सरकार उनके सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ने जा रही है. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्क्रम रखा गया है. ये ऐसा ही जैसा बीते साल अमरीका के टेक्सस में हाउडी मोदी इवेंट हुआ था. इस कार्यक्रम का मक़सद क्या है. भारत और अमरीका के रिश्तों के लिए इसके क्या मायने हैं और अमरीका के राष्ट्रपति चुनावों पर क्या इसका कोई असर हो सकता है? आज के हमारे इस ख़ास पॉडकास्ट में हम यही सब जानेंगे-समझेंगे. मेरे साथ हैं ऑब्ज़र्वर रिसर्च फ़ाउंडेशन के शोधकर्ता और ट्रंप पर क़रीबी नज़र रख रहे कशिश परपियानी. |