|
Description:
|
|
आज तक रेडियो के इस पॉडकास्ट में बात संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के वाइस प्रेसिडेंट की जो दुबई के शासक भी हैं. इनका नाम है मोहम्मद बिन राशिद अल-मक़तूम. इनकी बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ये चर्चा में हैं अपनी पत्नी और अपनी बेटी को अगवा करने, अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके दूसरे मुल्क़ों से उन्हें ज़बरदस्ती अपने वतन वापस लाने के लिए, ब्रिटेन के हाईकोर्ट ने उनकी पत्नी हया बिंत अल-हुसैन की अर्ज़ी पर इसे एक तथ्य के तौर पर स्वीकारा है और इस पूरी घटना का एक भारतीय कोण भी है. इस बारे में कुलदीप मिश्र ने बात की परवेज़ आलम से. |