|
Description:
|
|
ग्लेशियरों के नीचे ऐसे तमाम वायरस छिपे हो सकते हैं जिनके बारे में हमें नहीं पता. अभी हर तरफ़ कोरोना वायरस की बातें हैं इसलिए हो सकता है बहुत से लोगों के लिए ये बात नई हो पर वैज्ञानिकों के लिए नहीं है. वे सालों से शोध करके ग्लेशियर के नीचे दबे वायरसों के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं. तो ग्लेशियर के नीचे दबे वायरसों की वजह से कौन-कौन सी परेशानियां अतीत में आईं हैं. किन वायरसों का अब तक पता चल सका है और इस दिशा में किस तरह से शोध हो रहा है. इसी पर अमन गुप्ता ने बात की माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी, इंडिया के प्रसिडेंट डॉ. ए. एम. देशमुख से. |