|
Description:
|
|
पिछले साल NRC से बाहर किए गए 19 लाख लोगों में से किसी को भी अभी तक न तो देश से बाहर किया गया है न किसी अधिकार से वंचित. और NRC अपडेशन में हुई ख़ामियां भी सवालों के घेरे में हैं. एक बार फिर NRC के मुद्दे ने असम में तूल पकड़ लिया है . ये किन कारणों से है और अब तक क्यों 19 लाख लोग ट्रिब्यूनल में शिकायत नहीं कर सके? क्या पिछले साल किए गया NRC अपडेट जल्दबाज़ी में हुआ? कब असम को दुरुस्त NRC मिल सकेगी? इन्हीं सवालों को लेकर अमन गुप्ता ने की इंडिया टुडे मैग्जीन में सीनियर एडिटर कौशिक डेका से बातचीत. |