Search

Home > Listen with Irfan > ओ जानेवाले हर नगरी को जाना | एक नक्कारानवाज़ की आपबीती  
Podcast: Listen with Irfan
Episode:

ओ जानेवाले हर नगरी को जाना | एक नक्कारानवाज़ की आपबीती  

Category: Arts
Duration: 00:13:07
Publish Date: 2021-05-21 19:01:21
Description:

In March 2016 I met a dozen or so musicians and singers in Azamgarh, UP. I was staying in the same hotel where these artistes were brought this very morning and were supposed to perform in a couple of hours on the stage about 4 miles away from here.

Karelal, seems 65+ of age was not keeping well but on insistence of his fellow musicians he came to join the show from Kanpur. He was trained by the eminent Nakkara virtuoso Abdul Rasheed Warsi and played for more than two decades with Nautanki companies and other occasions. 

Here is what he said in a very informal interaction. He also sang for me though he never sang before he said.

मार्च 2016, आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश

एक मामूली से होटल का कमरा था जिसमें लगभग एक दर्जन नौटंकी कलाकार जमा थे। मैं भी बगल के कमरे टिका था। जब मैंने कमरे में झांका तो कुछ बिस्तर पर बैठे थे, कुछ नीचे बिछे गद्दों पर बैठे अपने नगाड़ों और हॉर्मोनियमों और नाल-ढोल की साज संभाल में लगे थे। कमरा बीड़ी के धुंए से अभी उतना भरा नहीं था। थोड़ी देर बाद यहां से से कोई चार मील दूर नक्कारों की दश्बंदी का प्रोग्राम शुरू होना था। ये हफ्ते भर चलने वाली प्रदर्शनकारी लोक कलाओं का मेला था जिसमें पूरे उत्तरप्रदेश और आसपास राजस्थान, हरियाणा और बिहार से वो कलाकार भी आमंत्रित थे जो अब रिटायर होकर घर बैठे हैं, बीमार हैं या बेरोजगार हैं।

उत्तर भारत में नौटंकी अब मर चुकी है। जब वह अपने शीर्ष पर थी तब इस कला पर कई कलाकार जीविकोपार्जन भी करते थे। कारेलाल भी उन्हीं में से एक हैं जिन्होंने नौटंकी में नगाड़े के गुरु अब्दुल रशीद वारसी से नगाड़ा बजाना सीखा और बीस बाइस साल तक बजाया जिससे उनके बच्चे भी पले।

याद रहे नक्कारा या नगाड़ा अब एक आखिरी साँसे लेता वाद्य है, कुशल वादकों की यह आख़िरी पीढ़ी है।

कारेलाल से जब मैंने कहा कि  वो अपने बारे में बताएं और हमें कुछ गाकर भी सुनाएं तो उन्होंने कमरे में बैठे या खड़े अपने साथी कलाकारों को ही जैसे दर्शक मान लिया और बड़े औपचारिक अंदाज़ में बात शुरू की।

Photo, recording and production : Irfan

--- Send in a voice message: https://anchor.fm/sm-irfan/message
Total Play: 0