Search

Home > Jansampark Madhya Pradesh > MP Higilights Podcast खबरें प्रदेश की 20/12/2021
Podcast: Jansampark Madhya Pradesh
Episode:

MP Higilights Podcast खबरें प्रदेश की 20/12/2021

Category: Government & Organizations
Duration: 00:03:33
Publish Date: 2021-12-20 12:26:48
Description: 1 यदि हम केवल अपने लिए जीते हैं तो वह जीवन का उद्देश्य नहीं है। मानव-सेवा और समाज-सेवा का संकल्प लेकर विद्यार्थी अपने जीवन की शुरुआत करें। के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज इंदौर में श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में यह बात कहीं। उन्होंने समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और अन्य विद्यार्थियों को उपाधि का वितरण भी किया। राज्यपाल ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे उनके माता-पिता, परिवार और समाज को कोई लांछन लगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्र एक नई करवट ले रहा है। सबका साथ सबका विकास और सब के प्रयासों से राष्ट्र निर्माण के भाव के साथ देश में कार्य हो रहे हैं। 2  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि खुशियाँ बाँटने का यह कार्यक्रम अद्भुत पहल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों का स्वागत करते हुए कहा कि नन्हें फूल जैसे बच्चे सदा मुस्कुराते रहें, सदा प्रसन्न रहें। बच्चों की आँखों में आशा और विश्वास की चमक हो। सुनहरे भविष्य के सपने को पूरा करने के लिए रास्ते पर प्रसन्नता पूर्वक आगे बढ़े। दुनिया में खुशियाँ बाँटने से बड़ा और कोई पुण्य नहीं है। मुख्यमंत्री श्री चौहान नन्हीं खुशियाँ कारवाँ कार्यक्रम में निवास परिसर आए बच्चों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को लग्जरी बस में भोपाल के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। साथ ही बच्चों को प्रतिष्ठित होटल में भोजन भी कराया जाएगा। यह पहल नवदुनिया समाचार-पत्र समूह द्वारा की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1472816535685120002 बाईट  3 मध्यप्रदेश सदैव ही पर्यावरण संरक्षण के लिये कार्य करता रहा है। यही कारण है कि हमारे प्रदेश को सर्वाधिक वन होने का गौरव प्राप्त रहा है। हम पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार से कार्य करते रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ग्रीन ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमने पिछले 8 वर्षों में इसके उत्पादन को 10 गुना से अधिक बढ़ाया है। 4  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा के मानसरोवर सभागार में "बिछड़े कई बारी बारी" पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक क्रूर कोरोना काल में असमय छीन लिये गये प्रदेश के लगभग सौ पत्रकारों के जीवन और उनके पत्रकारिता में योगदान पर आधारित है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा स्पीकर श्री गिरीश गौतम ने की। आयोजन ग्रामीण पत्रकारिता विकास संस्थान ने किया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ, संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री कांतिलाल भूरिया, प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह पुस्तक के लेखक श्री देव श्रीमाली और श्री रविंद्र जैन उपस्थिति थे।
Total Play: 0