|
Description:
|
|
हर साल 21 September को विश्व शांति दिवस (International Peace Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का खास मकसद यही है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों और नागरिकों के बीच शांति व्यवस्था कायम रहे और इसके लिए प्रयास किए जाते रहें. इस दिवस के जरिये दुनिया भर के देशों और नागरिकों के बीच शांति के संदेश का प्रचार और प्रसार किया जाता है. सफेद कबूतर को शांति का दूत माना जाता है. इसलिए विश्व शांति दिवस के मौके पर सफेद कबूतरों को उड़ाकर शांति का संदेश दिया जाता है. हेलो दोस्तों कैसे हैं आपसब आप हैं quoraflix पर आज के इस Podcast में हम बात करेंगे International Peace Day के बारे में- |