|
Description:
|
|
सफदर हाशमी (Safdar Hashmi). एक लेखक, शिक्षाविद, नाटककार. नुक्कड़ नाटकों का जन्मदाता. वामपंथी आंदोलन के सांस्कृतिक प्रतिरोध का प्रतीक. श्रम का समर्थक और पूंजीवादी व्यवस्था का विरोधी. ये तमाम विशेषता उसी सफदर हाशमी की है, जिनके नाटकों से तानाशाही व्यवस्था की नींव हिल जाती थी. पूंजीवादी व्यवस्था की नींद उड़ जाती थी.
सत्ता के खिलाफ इनके नाटकों का स्वर इतना बुलंद था कि एक नाटक के प्रदर्शन मात्र से सत्ता समर्थक उनकी जान लेने पर उतारू हो गए. 2 जनवरी 1989, यही वो मनहूस दिन था, जब महज 34 वर्ष की आयु में उनकी मौत हो गई. यह कोई सामान्य मौत नहीं, बल्कि हत्या (Safdar Hashmi Murder) थी. चलिये जानें क्या हुआ था उस दिन... |