|
Description:
|
|
Subhas Chandra Bose Jayanti
Parakram Diwas नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नाम से भला कौन परिचित नहीं है। देश ही नहीं दुनिया के सभी देशों में उनकी पहचान एक निडर फौजी और देशभक्त व्यक्ति और नेता के तौर पर की जाती है। नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था। हालांकि उनकी मौत पर से पर्दा आज तक नहीं उठ सका। उनके निधन को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आती रही हैं। नेताजी भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में शामिल होने वाले अग्रणी नेताओं में से एक थे। दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने और भारत को आजादी दिलाने के मकसद से आजाद हिंद फौज का गठन किया था। उस वक्त उन्होंने नारा दिया था तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। इसका सीधा सा अर्थ था कि देश की आजादी को उस पर न्यौछावर होने वाले लोग चाहिएं, तभी आजादी के दर्शन हो सकेंगे। उनके इस नारे के बाद हजारों की संख्या में लोग उनसे जुड़े थे। |