|
Description:
|
|
World Leprosy Day : संभव है कुष्ठ रोग का इलाज, ना करें कोढ़ के मरीज से भेदभाव. आज यानी 30 जनवरी को विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस मनाया जा रहा है. यह रोग के उन्मूलन की आवश्यकता पर बल देता है. यह भेदभाव और कलंक पर भी प्रकाश डालता है जिससे लोग हर दिन समाज में पीड़ित होते हैं.विश्व कुष्ठ दिवस के लिए इस वर्ष का विषय 'भेदभाव, कलंक और पूर्वाग्रह' को समाप्त करना' है. कुष्ठ रोग, जिसे "Hansen’s disease" के रूप में भी जाना जाता है, जीवाणु Mycobacterium leprae के कारण होने वाला एक अत्यधिक संक्रामक संक्रमण है. इसकी खोज 1873 में नॉर्वेजियन चिकित्सक गेरहार्ड आर्मेर हेंसन ने की थी। यह रोग मुख्य रूप से त्वचा, सम्बंधित तंत्रिकाओं तथा आखों को प्रभावित करता है. भारत सरकार ने इस रोग को समाप्त करने के लिए राष्ट्रीय कुष्ठरोग निवारण कार्यक्रम शुरू किया है. |