|
Description:
|
|
World Wetlands Day: प्राकृतिक आपदाओं से बचाव का जरिया हैं वेटलैंड्स! आज विश्व वेटलैंड्स डे है। यह दिवस हर साल 2 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिवस वेटलैंड्स के संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करने, उसे बढ़ावा देने तथा इस बारे में सकारात्मक चीजों को बताने के लिए आयोजित किया जाता है। आज दुनिया में जिस तेजी से विकास हो रहा है, उसी तेजी से पर्यावरण का भी हनन हो रहा है. हम विकास की अंधी दौड़ में इस कदर दौड़े जा रहे हैं कि अपने हित-अनहित को भी नहीं समझ पाते. विकास ने हमें सुविधाएं तो प्रदान की हैं, लेकिन उनका नुकसान भी समाज और प्रकृति में देखने को मिल रहा है. आधुनिक विकास ने सबसे ज्यादा नुकसान हमारे वातावरण और आर्द्रभूमियों को पहुंचाया है. |