|
Description:
|
|
The Jumbo moment: Remembering Anil Kumble's 'perfect 10' 7 फरवरी 1999. देश जिस समय सर्दी की ठिठुरन महसूस कर रहा था, उस समय दिल्ली समेत बाकी हिस्से में क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की गर्मी की गिरफ्त में थे. टीम इंडिया के फैंस की धड़कनें तेज थीं, क्योंकि दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक टेस्ट मैच पाकिस्तान जीत चुका था. दूसरे मैच के चौथे दिन वह जीतने के लिए 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरा था. लक्ष्य कठिन जरूर था, लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज सईद अनवर और शाहिद आफरीदी ने बिना एक भी विकेट गंवाए 24 ओवर में 101 रन जोड़ दिए थे. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीवी की स्क्रीन से चिपके लोगों का क्या हाल होगा. तब लग रहा था कि अब इस मैच को सिर्फ चमत्कार ही बचा सकता है. और फिर वैसा ही हुआ. चमत्कार किया अनिल कुंबले ने. वह भी ऐसा जो क्रिकेट में उससे पहले सिर्फ एक बार हुआ था. |