|
Description:
|
|
कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा देश अब म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस की चपेट में भी आता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में ही इस बीमारी ने हजाारों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद अब बिहार सरकार ने भी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश और तेलंगाना समेत ऐसा करने वाला बिहार 13वां राज्य बन गया है। कोरोना पीड़ितों में यह बीमारी तेजी से पांव पसार रही है। बता दें कि जो राज्य किसी बीमारी को महामारी घोषित कर देते हैं फिर उन्हें केस, इलाज, दवा और बीमारी से होने वाली मौत का हिसाब रखना होता है। साथ ही सभी मामलों की रिपोर्ट चीफ मेडिकल ऑफिसर को देनी होती है। इसके अलावा केंद्र सरकार और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर की गाइडलाइंस का पालन करना होता है। ऐसे में आईये समझते हैं क्या है ब्लैक फंगस |