|
Description:
|
|
क्या 5G तकनीक दुनिया में तबाही ला सकती है? कोरोना महामारी के बीच अब एक नई बहस 5 जी तकनीक पर छिड़ गई है. दुनियाभर में चर्चा में रहे इस मुद्दे ने भारत में हाल ही में जोर पकड़ा, जब बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने इसके खिलाफ याचिका दायर कर दी. दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका हालांकि खारिज हो चुकी है और उनपर कोर्ट द्वारा जुर्माना भी लगा दिया गया है लेकिन तब भी 5 जी तकनीक पर बात शुरू हो चुकी है. कुछ के मुताबिक ये पर्यावरण समेत इंसानों के लिए बेहद घातक हो सकती है, तो कुछ का मानना है कि ये चिंता सिर्फ वहम है. अभिनेत्री जूही चावला को कोर्ट ने फटकारते हुए कहा कि याचिका उन्होंने महज पब्लिसिटी के लिए दायर की थी और इसपर पूरी स्टडी नहीं की थी. यानी 5 जी तकनीक में ऐसा कुछ है, जिसकी पूरी जानकारी से पहले विरोध सही नहीं. इस तकनीक को फिफ्थ जेनरेशन तकनीक कहते हैं. ये ब्रॉडबैंड सेल्युलर नेटवर्क की सबसे तेज सर्विस हो सकती है. |