|
Description:
|
|
संडे यानी छुट्टी। बैंक, स्कूल, ऑफिस सब बंद और दिनभर की फुर्सत। दफ्तरों और फैक्ट्रियों में काम करने वालों के लिए रविवार बहुत खास होता है। हाथ और दीवारों पर लगी घड़ियों के अलावा हमारे दिमाग में भी एक क्लॉक चलती है. आमतौर इसमें संडे आने की आहट मात्र से यह लोगों को खुशी दे जाती है. क्योंकि पूरे सप्ताह तमाम भागदौड़ के बाद रविवार ऐसा दिन होता है जब ज्यादातर लोगों को छुट्टी मिलती है. वे इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि पूरे सप्ताह काम करने के बाद उन्हें इस दिन छुट्टी मिलती है। जिसका उपयोग वे अपने व्यक्तिगत काम, घूूमने और आराम करने में करते हैं। क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है कि सप्ताह के सातों दिन में से रविवार को ही छुट्टी क्यों होती है और संडे के दिन सब कुछ बंद रखने की शुरुआत कब हुई थी? |