|
Description:
|
|
संयुक्त राष्ट्र के कुछ अंतरराष्ट्रीय दिवस कई बार अहम दिखाई नहीं देते हैं. लेकिन उनका महत्व बहुत अधिक होता है. ऐसा ही एक दिवस है अंतरराष्ट्रीय रंजकहीनता जागरुकता दिवस (International Albinism Awareness day). एल्बेनिज्म या रंजकहीनता या रंगहीनता ऐसा विकार है जिसकी वजह से शरीर में कुछ तत्वों की कमी की वजह से व्यक्ति की त्वचा का रंग बेढंगा हो जाता है. भारत मे इस रोग को सफेद दाग के नाम से जाना जाता है। सयुंक्त राष्ट्र (United Nations) ऐसे ही लोगों को उनके मानवअधिकार दिलाने के लिए जागरुकता दिवस मनाता है. |