|
इस हफ़्ते चर्चा में गुजरात में हुए एयर इंडिया विमान हादसे, पर्यावरण में हो रहे परिवर्तन, भीषण गर्मी के कहर और उससे उपजी समस्याओं और राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसे मुद्दों पर विस्तार से बात हुई. इसके अलावा अहमदाबाद विमान हादसे में मरने वालों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी शामिल, इजराइल ने ईरान के परमाणु केंद्रों को बनाया निशाना और मिसाइलें दागीं, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की इस साल की ग्लोबल जेंडर रिपोर्ट में भारत दो पायदान खिसककर 131वें स्थान पर पहुंचा, बढ़ती गर्म के चलते पहाड़ी पर्यटक स्थलों पर भारी जाम की समस्या, संयुक्त राष्ट्र की जनसंख्या रिपोर्ट के अनुसार भारत की आबादी 106 करोड़ रुपये पहुंची, एसोसिएटेड प्रेस ने सूचना दी कि पिछले 20 महीनों में इजराइल ने ग़ज़ा के 50 हज़ार लोगों को मार दिया और गैर कानूनी प्रवासियों को निकालने की मुहिम के चलते लॉस एंजेल्स में दंगे भड़कने की ख़बरें भी हफ्तेभर सुर्ख़ियों मेइस हफ्ते चर्चा में बतौर मेहमान वरिष्ठ पत्रकार हृदयेश जोशी, मोगांबे इंडिया के वरिष्ठ संपादक कुंदन पांडेय और ईस्ट मोजो के कार्यकारी संपादक अमित कुमार शामिल हुए. वहीं, न्यूज़लॉन्ड्री टीम से सह संपादक शार्दूल कात्यायन ने हिस्सा लिया. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के प्रबंध संपादक अतुल चौरसिया ने किया. चर्चा की शुरुआत करते हुए अतुल कहते हैं, “दिल्ली में पिछले तीन दिनों से ऑरेंज अलर्ट है और गर्मी सुरक्षित सीमा से बहुत ऊपर है, ऐसी स्थिति में क्या उपाय करने चाहिए इससे बचने के लिए और क्या आने वाले दिनों में इसमें रहत की संभावना है?”
इस विषय पर कुंदन कहते हैं, “इस बार गर्मी का जो सबसे यूनिक पॉइंट है, वह है दिन और रात के तापमान में ज़्यादा अंतर न होना, जिससे शरीर को वह आराम नहीं मिल रहा है, जो उसे अगले दिन काम करने की ऊर्जा देता है.” सुनिए पूरी चर्चा-
टाइमकोड्स-
00:00 - इंट्रो और ज़रूरी सूचना 09:24 - सुर्खियां 15:50 - हीट वेव 25:03 - गुजरात विमान हादसा 59:50 - पहाड़ों पर सैलानियों की आपाधापी 1:38:00- सब्सक्राइबर्स के पत्र 01:55:19 - सलाह और सुझाव
नोट: चर्चा में अपने पत्र भेजने के लिए यहां क्लिक करें.
चर्चा में पिछले सप्ताह देखने, पढ़ने और सुनने के लिए किसने क्या सुझाव दिए, उसके लिए यहां क्लिक करें.
ट्रांसक्रिप्शन: तस्नीम फातिमा
प्रोड्यूसर: आशीष आनंद , तीसता रॉय चौधरी
संपादन: आशीष आनंद
Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information. |